वार्ड 20 में गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण कार्य पर लगी रोक

श्चह्वह्म ठ्ठद्ग2ह्य पूर्णिया शहर में गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही को लेकर महापौर सविता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:03 AM (IST)
वार्ड 20 में गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण कार्य पर लगी रोक
वार्ड 20 में गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण कार्य पर लगी रोक

पूर्णिया: शहर में गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही को लेकर महापौर सविता देवी ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बुधवार को वार्ड नंबर 20 में संवेदक द्वारा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य की जांच कराकर अनियमितता पाते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर निर्माण कार्य की जांच में अनियमितता पाई गई। जिसके बाद तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए करीब 40 फीट पूरा हुए निर्माण कार्य को तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान गिट्टंी में मिट्टंी की मिलावट, कम सीमेट का उपयोग एवं पतली ढ़लाई करने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने वार्ड नंबर 20 में वार्ड पार्षद के घर के समीप वाली सड़क में हो रहे नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी देखकर विरोध जताया। संवेदक से लोगों ने सही तरीके से काम करने की मांग की। संवेदक स्थानीय लोगों की बात नहीं सुनकर निर्माण कार्य में जुटे रहे। आक्रोशित लोगों द्वारा वार्ड पार्षद को शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया। इसके बाद लोगों ने महापौर से शिकायत की। स्थानीय लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेकर महापौर ने जांच टीम गठित कर निर्माण कार्य की जांच करवाया। इस दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, महापौर प्रतिनिधि के रूप में जदयू नेता प्रताप सिंह सहित नगर निगम के जेई व अन्य लोग पहुंचे। निर्माण कार्य की जब जांच की गई तो संवेदक की घोर लापरवाही पाकर यह कार्रवाई की गई।

वहीं बाड़ी हाट में नगर निगम द्वारा निर्मित सड़क को तोड़कर नल जल योजना के तहत पानी का पाइप लगाकर टूटे सड़क को छोड़ने की बात सामने आई। इस मामले की जांच कर नगर निगम द्वारा फिलहाल सड़क तोड़कर पाइप लगाने के काम पर रोक लगा दिया गया है। महापौर ने इंजीनियर को सड़क तोड़ने के बाद पाइप लगाने के बाद सड़क को तुरंत ठीक कराने को कहा। पहले की टूटी सड़क का मरम्मत के बाद ही काम को आगे बढ़ाने को कहा गया ।

chat bot
आपका साथी