प्रखंड स्तरीय भगैत सम्मेलन में 84 मंडलियों ने लिया भाग

पूर्णिया। प्रखंड स्तरीय भगैत सम्मेलन का आयोजन भटोत्तर गाव स्थित मां श्यामा काली मंदिर परिसर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:03 AM (IST)
प्रखंड स्तरीय भगैत सम्मेलन में 84 मंडलियों ने लिया भाग
प्रखंड स्तरीय भगैत सम्मेलन में 84 मंडलियों ने लिया भाग

पूर्णिया। प्रखंड स्तरीय भगैत सम्मेलन का आयोजन भटोत्तर गाव स्थित मां श्यामा काली मंदिर परिसर में रविवार को किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रखंड के विभिन्न गावों के भगैत प्रेमी अपने मुलगाय के साथ भाग लेकर धर्मराज महाराज और ठाकुरजी की गाथा का वाचन किया गया। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के दिन प्रखंड स्तरीय भगैत सम्मेलन सभापति गणेश यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के तमाम गांव के पंजियार अपने मुलगाय के साथ इस सम्मेलन में भाग लेने आते हैं। इसी सम्मेलन में आगामी साल में किस गांव में सम्मेलन होना होता है इसके लिए सभापति की मौजूदगी में माला उठाया जाता है। इस सम्मेलन में प्रखंड के विभिन्न गांव से 84 टोली भगैत मंडली ने भाग लिया। कार्यक्रम में भव्य प्रसाद का भी आयोजन किया गया था। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सुखसेना पश्चिम के मुखिया ध्रुव कुमार सिंह सहित ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी