सुशात ने इंटर विज्ञान में लाया 86.6 फीसद अंक

पूर्णिया। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत लिलजू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढि़या गोला के छात्र सुशांत शेखर झ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 11:27 PM (IST)
सुशात ने इंटर विज्ञान में लाया 86.6 फीसद अंक
सुशात ने इंटर विज्ञान में लाया 86.6 फीसद अंक

पूर्णिया। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत लिलजू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढि़या गोला के छात्र सुशांत शेखर झा ने इंटर की विज्ञान संकाय की परीक्षा में 86.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल एवं पंचायत का नाम रोशन किया है। इन्हें 434 अंक प्राप्त हुए। लिलजू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आरफीन अल्वी ने बताया कि जिले में इस छात्र का इंटर साइंस में चतुर्थ या पंचम स्थान है। ये बहोरा पंचायत के बहोरा गाव निवासी किसान चतुरानंद झा एवं ज्योति देवी के पुत्र हैं। छात्र ने बताया कि उनका मिशन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना है।

chat bot
आपका साथी