नामांकन का आज आखिरी दिन, एक दर्जन प्रत्याशी हैं लाइन में

पूर्णिया। दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए पूर्णिया लोस क्षेत्र में नामांकन का मंगलवार को अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:28 PM (IST)
नामांकन का आज आखिरी दिन, 
एक दर्जन प्रत्याशी हैं लाइन में
नामांकन का आज आखिरी दिन, एक दर्जन प्रत्याशी हैं लाइन में

पूर्णिया। दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए पूर्णिया लोस क्षेत्र में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। अब तक 19 प्रत्याशियों की तरफ से नाजिर रसीद कटाया गया है जिसमें सोमवार तक आधा दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उम्मीद है कि अंतिम दिन शेष बचे एक दर्जन उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

दूसरे चरण के लिए 19 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें पहले दिन जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा एवं एक निर्दलीय सहित दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया था। इसके बाद होली का अवकाश घोषित हो गया था जिस कारण तीन दिन प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे। सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं बसपा प्रत्याशी जितेंद्र उरांव के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी मो. अख्तर अली एवं अशोक कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल कराया है। यानि अब तक छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अगर एनआर कटाने वाले सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते हैं तो अंतिम दिन शेष 13 उम्मीदवार निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

जिन्होंने कटाया है एनआर

नाम-पार्टी

1.जितेंद्र उरांव-बसपा (नामांकन दाखिल कर चुके)

2. अख्तर अली-निर्दलीय(नामांकन दाखिल कर चुके)

3.संतोष कुमार-जदयू (नामांकन दाखिल कर चुके)

4. मृत्युंजय कुमार झा-निर्दलीय(नामांकन दाखिल कर चुके)

5. अर्जुन सिंह-निर्दलीय

6. शोभा सोरेन-निर्दलीय

7. राजेश कुमार वर्मा-निर्दलीय

8. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह-कांग्रेस(नामांकन दाखिल कर चुके)

9. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव-जाप

10. सनोज कुमार चौहान-निर्दलय

11. अशोक कुमार साह-निर्दलीय

12. अशोक कुमार सिंह-निर्दलीय(नामांकन दाखिल कर चुके)

13. सोमेश शंकर-निर्दलीय

14. राजीव कुमार सिंह-निर्दलीय

15. अनिरूद्ध मेहता-निर्दलीय

16. राजेश कुमार-निर्दलीय

17. सुभाष कुमार ठाकुर-निर्दलीय

18. राज कुमार हेम्ब्रम-निर्दलीय

19. मंजू मूर्मू-निर्दलीय

chat bot
आपका साथी