मातृ-पितृ पूजन दिवस पर सम्मानित हुए माता-पिता

पूर्णिया। डुमरी में मातृ-पितृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समदर्शी ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:54 PM (IST)
मातृ-पितृ पूजन दिवस पर 
सम्मानित हुए माता-पिता
मातृ-पितृ पूजन दिवस पर सम्मानित हुए माता-पिता

पूर्णिया। डुमरी में मातृ-पितृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समदर्शी ने कहा कि जिस प्रकार समाज केलोग एकल परिवार में परिवर्तित होते चले जा रहे हैं। उसकी वजह से बेहतर समाज का निर्माण नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को जन्म देने वाले मा-बाप ही हाशिए पर चले जा रहे हैं तो कहीं लोग अपने माता-पिता को घर से निकाल दे रहे हैं। जबकि मां-बाप उनकी परवरिश के लिए अपना जीवन दाव पर देते लगा हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रखंड के डुमरी गाव में 14 फरवरी को यहा के लोगों ने मातृ-पितृ दिवस का आयोजन किया। इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकत्र्ता संजय समदर्शी ने किया। इसके आयोजन में नवयुवक संघ और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग माता-पिता उपस्थित हुए जिन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। श्याम सुंदर मंडल, नागेश्वर मंडल, प्रेम किशोर सिंह, पूर्व मुखिया धनेश्वर मंडल, राजकुमार चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, निरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार, नित्यानंद कुमार, कुमोद दिनकर, रवींद्र कुमार, अरविंद चौधरी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी