कसबा में बनेगा इंडोर स्टेडियम

पूर्णिया। यूनिटी क्लब द्वारा लगातार तीन वर्षो से कसबा में बैड¨मटन खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम नि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 07:18 PM (IST)
कसबा में बनेगा इंडोर स्टेडियम
कसबा में बनेगा इंडोर स्टेडियम

पूर्णिया। यूनिटी क्लब द्वारा लगातार तीन वर्षो से कसबा में बैड¨मटन खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग पर कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक कसबा में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि यूनिटी क्लब द्वारा कई सालों से लगातार इंडोर स्टेडियम के निर्माण की मांग की जा रही है। खेल मंत्री से मिलकर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति जल्द ही ले ली जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुषमा देवी ने बताया कि शनिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में भी इंडोर स्टेडियम के लिए जमीन को लेकर प्रस्ताव पास कर लिया गया है। इंडोर स्टेडियम के लिए पैक्स की जमीन जिस पर पाट सड़न ताल बना हुआ है उस जगह का ही चयन किया गया है। विधायक द्वारा इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा पर यूनिटी क्लब के खेल प्रबंधक अनिक मंडल, खेल प्रभारी विश्वजीत भिट्टू, कार्यकारी अध्यक्ष बमबम साह, बिमल मिर्धा, खुस्तर जेम्स, मो. वसिक, नितेश कुंज, गौरव देव वर्मन, सोनू यादव, साहिल, गौरव दीप, ऋषव राज, सौरव चौधरी, रोमी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी