एससी एसटी के सात मामले की पुलिस मुख्यालय करेगा समीक्षा

पूर्णिया। रेंज के चारों जिलों के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के सात मामलों का मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 08:26 PM (IST)
एससी एसटी के सात मामले की पुलिस मुख्यालय करेगा समीक्षा
एससी एसटी के सात मामले की पुलिस मुख्यालय करेगा समीक्षा

पूर्णिया। रेंज के चारों जिलों के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के सात मामलों का मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पटना में समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक में रेंज के आइजी विनोद कुमार हिस्सा लेंगे। समीक्षा किए जाने वाले चयनित किए गए सात मामलों में तीन मामले पूर्णिया जिला से, दो मामले कटिहार के और दो मामले अररिया के शामिल है। पुलिस मुख्यालय द्वारा समीक्षा के लिए चुने गए इन सात मामलों में मामला दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस द्वारा क्या कुछ कार्रवाई और किस तरह की कार्रवाई की गई है इसकी समीक्षा होगी। इस समीक्षा के दौरान यह भी देखा जाएगा कि मामला कितने दिनों से लंबित पड़ा है। अगर मामला लंबे समय से लंबित पड़ा है तो इसका क्या कारण है। इन सब बातों की भी गहनता से जाच होगी।

लापरवाही बरतने वाले संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की संभावना

जानकारी के अनुसार चयनित सातों मामलों में पुलिस कर्मियों पर लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की भी गाज गिर सकती है। बता दें कि 20 दिसंबर 2019 को सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने आइजी कार्यालय में रेंज के चारों जिलों के एसपी के साथ जिला वार लंबित काडों की समीक्षा की थी। बैठक के दौरान आइजी कार्यालय में आइजी विनोद कुमार के साथ पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा, किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और सीआईडी डीएसपी प्रमोद कुमार राय उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान रेंज के चारों जिलों की घटनाओं को देखने के बाद एडीजी ने जिलों के एसपी को गंभीर लंबित काडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी