PM Modi Rally: महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, इस हॉट सीट से भरेंगे हुंकार

PM Modi In Bihar प्रधानमंत्री मोदी महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आ रहे हैं। वह 16 अप्रैल को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया में पीएम मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है। वो 16 अप्रैल को पूर्णिया पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी रंगभूमि मैदान में महती जनसभा को संबोधित करेंगे।

By Manoj Kumar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Thu, 11 Apr 2024 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2024 03:19 PM (IST)
PM Modi Rally: महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, इस हॉट सीट से भरेंगे हुंकार
रंगभूमि मैदान में सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

HighLights

  • महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आ रहे पीएम मोदी
  • पू्र्णिया में निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में करेंगे जनसभा

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। PM Modi Rally in Purnia । दूसरे चरण में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी जहां चिलचिलाती धूप में पसीना बहाकर डोर टू डोर कैंपेन करने में लगे हैं। वहींं स्टार प्रचारकों के पहुंचने की तारीख भी तय होने लगी है। 

इस कड़ी में एक बड़ा नाम भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। प्रधानमंत्री मोदी 16 अप्रैल को पूर्णिया पहुंच रहे हैं।

रंगभूमि मैदान में सभा को करेंगे संबोधित

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है। वे आगामी 16 अप्रैल को पूर्णिया पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी स्थानीय रंगभूमि मैदान में महती जन सभा को संबोधित करेंगे।

16 अप्रैल को होना है मतदान

विदित हो कि लोकसभा क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर यहां नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है तथा चुनाव-प्रचार जोर पकड़ चुका है।

क्या है पूर्णिया का सियासी समीकरण

 पूर्णिया में इस बार कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए के घटक दल जदयू से यहां निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया है।

वहीं इंडी गठबधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती चुनाव मैदान में है। इसके अलावा, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव रण उतर चके हैं। पूर्णिया का मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना जताई जा रही है।

चुनाव प्रचार में आगे निकली भाजपा

चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी गठबंधन से स्टार प्रचारक नहीं पहुंचे हैं। वहीं एनडीए इसमें आगे निकल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम यहां तय होने से भाजपा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Eid ul Fitr 2024: CM नीतीश कुमार ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, लालू, राबड़ी और तेजस्वी ने भी दी बधाई

बिहार में गैस टैंकरों से हो रही शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव के चलते हरकत में आया प्रशासन; दे दिया ऐसा निर्देश

chat bot
आपका साथी