400 पटाखे की दुकान को लाइसेंस, 10 ने अग्निशमन विभाग से ली अनुमति

पूर्णिया। दीपावली त्योहार में आतिशबाजी को लेकर शहर बारूद का ढेर बन गया है। व्यापारी बाजार से लेक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 07:49 PM (IST)
400 पटाखे की दुकान को लाइसेंस, 10 ने अग्निशमन विभाग से ली अनुमति
400 पटाखे की दुकान को लाइसेंस, 10 ने अग्निशमन विभाग से ली अनुमति

पूर्णिया। दीपावली त्योहार में आतिशबाजी को लेकर शहर बारूद का ढेर बन गया है। व्यापारी बाजार से लेकर रिहायसी इलाके को पटाखे से पाट दिया है। बड़ी-बड़ी दुकान से लेकर गोदाम में पटाखे भरा पड़ा है लेकिन सुरक्षा के मानक को लेकर सभी उदासीन बने हुए हैं। बिना अग्नि सुरक्षा के पटाखे की दुकानें खुल गई है। व्यापारी अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में सुरक्षा के मानक को नजरअंदाज कर दुकानें संचालित कर रहे हैं। जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक कर रहे हैं, लेकिन पटाखे व्यापारी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी लोगों के हर्ष और उल्लास में खलल डालने के लिए काफी है। बिना अग्नि सुरक्षा मानक के बारूद की ढेर पर बसे शहर में कभी भी अनहोनी हो सकती है।

अनापात्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य

अग्निशमन विभाग के अधिकारी आरके यादव बताते हैं कि अग्नि सुरक्षा को लेकर पटाखे दुकानदार को विभाग से अनापात्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। लेकिन अब तक सिर्फ 10 दुकानदार ही अग्निशमन विभाग से सुरक्षा मानक संबंधित अनापात्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर दुकान चलाने की अनुमति ली है। पटाखा दुकान की जांच के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। बिना सुरक्षा मानक का पालन किए और विभाग से अनापात्ति प्रमाण पत्र लेने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी