चाय वाले की सूचना पर बंगाल से मिली नाव्या

किशनगंज। किशनगंज से सटे बंगाल सीमा में एनएच 31 पर सोमवार देर शाम पूर्णिया से अपहृत बच्ची को बरामद कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 01:00 AM (IST)
चाय वाले की सूचना पर बंगाल से मिली नाव्या
चाय वाले की सूचना पर बंगाल से मिली नाव्या

किशनगंज। किशनगंज से सटे बंगाल सीमा में एनएच 31 पर सोमवार देर शाम पूर्णिया से अपहृत बच्ची को बरामद किया गया। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना अंतर्गत हटवार चौक के समीप बंगाल और किशनगंज पुलिस की घेराबंदी देख अपराधी बच्ची को एनएच-31 पर छोड़ कर भाग निकले। रोती बिलखती बच्ची चाय दुकान के पास पहुंची। चाय दुकानदार ने बच्ची को रोते देख कारण पूछा तो उसने अपना घर पूर्णिया बताया। इसके बाद बच्ची से फोन नंबर मागकर दुकानदार ने बच्ची के घरवाले व स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद पूर्णिया सीमा पार कर सिलीगुड़ी की ओर भाग रहे अपराधी एनएच पर पुलिस की पेट्रोलिंग देख किसी ढाबे में रुककर शाम का इंतजार करने लगे। शाम ढलने के बाद सिलीगुड़ी की ओर भागने के दौरान चाकुलिया पुलिस को चकमा देकर आगे बढे लेकिन बिहार सीमा में किशनगंज पुलिस को देख लौटने लगे। इसी बीच अपराधियों को पूर्णिया और बंगाल पुलिस के द्वारा पीछा किए जाने की खबर मिली। जिसके बाद हटवार चौक के समीप बच्ची को कार से उतारकर बंगाल की ओर अपराधी भाग निकले।

किशनगंज एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार के अनुसार घटना के बाद पूर्णिया पुलिस की सूचना पर सोमवार दोपहर से ही हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही थी। बंगाल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर एनएच-31 और पूर्णिया की तरफ से आने वाली सभी सड़कों पर गश्त बढ़ा दी गई थी। जिसका परिणाम है कि अपराधी बच्ची को छोड़कर भाग निकले। अपहर्ता बच्ची को सिलीगुड़ी ले जाने की फिराक में थे। किशनगंज एसडीपीओ की सूचना पर पहुंचे पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा को बच्ची सुपुर्द की गई।

उत्तर दिनाजपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पूर्णिया और किशनगंज पुलिस की सूचना पर सीमाई इलाके में पूरी सतर्कता बरती जा रही थी। नतीजतन चाकुलिया थाना क्षेत्र से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी