पूर्णिया में 23 से काम करने लगेगा राज्य का पहला मॉडर्न लेबर रूम

पूर्णिया। सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडर्न लेबर रूम बनकर तैयार है। बिहार सरकार के स्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 09:01 PM (IST)
पूर्णिया में 23 से काम करने लगेगा राज्य का पहला मॉडर्न लेबर रूम
पूर्णिया में 23 से काम करने लगेगा राज्य का पहला मॉडर्न लेबर रूम

पूर्णिया। सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडर्न लेबर रूम बनकर तैयार है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इसका 23 को इसका उद्घाटन करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यूनीसेफ के सहयोग से बिहार में पहला आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह लेबर वार्ड तैयार किया गया है। इसके निर्माण में 40 लाख रुपए खर्च हुए हैं। केंद्रीय टीम ने इसका निरीक्षण कर पहले ही संचालन की हरी झंडी दे दी है।

क्या-क्या होगी सुविधा

यह ट्रॉमा सेंटर की तर्ज पर काम करेगा। यहां आब्जरवेशन वार्ड, प्रसव कक्ष और आधुनिक ओटी का निर्माण किया जाएगा। इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। यहां प्रशिक्षित और दक्ष स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। किसी भी जटिल प्रसव को भी दक्षता से निष्पादित किया जाएगा। मरीज के भर्ती होने के तुरंत बाद एंटी नेडल टेस्ट, अल्ट्रासाउंड आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही सामान्य प्रसव में बाधा होने पर तुरंत सर्जरी की व्यवस्था होगी। जिससे बिना समय गंवाए प्रसव कराना संभव हो सकेगा।

स्थिति है ¨चताजनक

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रसव के दौरान थोड़ी देरी या फिर लापरवाही मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा होती है। दरअसल सामान्य व्यवस्था में प्रसव दर्द के बाद मरीज की जांच आदि में काफी समय निकल जाता है जिससे कभी-कभी स्थिति गंभीर हो जाती है। अब इस लेबर रूम ने लोगों की इस ¨चता को दूर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी