ई-किसान भवन की साफ-सफाई के लिए मिलेंगे प्रति माह 25-30 हजार

पूर्णिया। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि अब ई-किसान भवन की साफ-सफाई के लिए अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 11:04 PM (IST)
ई-किसान भवन की साफ-सफाई के लिए मिलेंगे प्रति माह 25-30 हजार
ई-किसान भवन की साफ-सफाई के लिए मिलेंगे प्रति माह 25-30 हजार

पूर्णिया। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि अब ई-किसान भवन की साफ-सफाई के लिए आकस्मिकता मद में प्रति माह 25 से 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। जहां पर सरकारी भवन नहीं हैं वहां 30 हजार रुपये फर्नीचर, 10 हजार रख रखाव, 10 हजार रुपये मकान भाड़ा के रूप में दिए जाएंगे। कृषि मंत्री शुक्रवार को परिसदन में प्रमंडल के चारों जिले के डीएम एवं कृषि अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मंत्री ने कृषि रोड मैप को लागू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मंत्री ने विगत वर्ष संचालित योजनाओें का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं बाढ़ के कारण आकस्मिक फसलों का प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का भी निर्देश दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने जिला ¨सचाई योजना को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही इसे जिला के वेबसाइट पर डालने एवं विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया। मंत्री ने अनुसूचित जाति-जन जाति के लिए आए आवंटन तथा कौशल विकास मद में प्राप्त आवंटन को जल्द खर्च करने को भी कहा। कस्टम हाय¨रग सेंटर की स्थापना मद में आवंटित राशि भी खर्च करने का निर्देश मंत्री ने दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को किसान चौपाल के आयोजन को गंभीरता से लेने व इसका प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। सभी कृषि पदाधिकारी को अग्रणी बैंक प्रबंधक से संपर्क में रहने को कहा गया। कृषि अधिकारियों को माह के प्रत्येक 15 तारीख को केसीसी शिविर लगाने का निर्देश दिया। मंत्री ने सभी अधिकारियों को योजनाओं का कार्यान्वयन समय पर करने तथा हर माध्यम से उसका प्रचार-प्रसार किसानों के बीच करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी