डगरूआ बना अपराधियों का ठिकाना, सात दिनों में तीन लूट

11 सितंबर की शाम अपराधियों ने डगरूआ थाना क्षेत्र के कारगिल टोला के पास ज्वेलरी दुकानदार को पिस्तौल सटाकर अपराधियों ने आभूषण वाला बैग लूट लिया था। ज्वेलरी दुकानदार विक्रम गुप्ता अपनी दुकान बंद कर चोरी के डर से करीब पांच लाख का आभूषण बैग में लेकर डगरुआ के मथोरा स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर इंतजार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने दुकानदार की मोटरसाइकिल रोकवाकर गोली मारने की धमकी देकर आभूषण वाला बैग लूट लिया और पूर्णिया की ओर फरार हो गए थे। तीसरी लूट की घटना 13 सितम्बर को उस वक्त घटी जब कलेक्शन एजेंट राशि वसूल कर लौट रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:57 PM (IST)
डगरूआ बना अपराधियों का ठिकाना, सात दिनों में तीन लूट
डगरूआ बना अपराधियों का ठिकाना, सात दिनों में तीन लूट

पूर्णिया। डगरूआ थाना क्षेत्र अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। लुटेरे थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस एक लूट की एक गुत्थी सुलझा नहीं पाती तब तक दूसरी घटना सामने आ जा रही है। सात दिनों में अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन लूट की घटना को अंजाम देकर करीब आठ लाख लूटकर दहशत फैला दिया है। तीनों घटना में समानता है कि सभी घटना में अपराधी हथियार से लैस थे और अपाचे मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने एक स्वयं सहायता समूह के एजेंट, एक ज्वैलरी दुकानदार और फाइनेंस कर्मी को लूटा है।

अपराधियों का नहीं चला पता

पुलिस तीनों घटना के बाद पीड़ित से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की लेकिन किसी भी घटना में अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है।

केस स्टडी 1:- थाना क्षेत्र के सिमरिया चौक के पास 7 सितंबर की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार सटाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 90 हजार रुपये लूट लिए थे। भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी निर्मल कुमार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रुपये कलेक्शन कर डगरूआ लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर निर्मल कुमार की बाइक रोका और गोली मारने की धमकी देकर डिक्की में रखा रुपये वाला बैग लूटकर फरार हो गया था।

केस स्टडी 2:- 11 सितंबर की शाम अपराधियों ने डगरूआ थाना क्षेत्र के कारगिल टोला के पास ज्वेलरी दुकानदार को पिस्तौल सटाकर अपराधियों ने आभूषण वाला बैग लूट लिया था। ज्वेलरी दुकानदार विक्रम गुप्ता अपनी दुकान बंद कर चोरी के डर से करीब पांच लाख का आभूषण बैग में लेकर डगरुआ के मथोरा स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर इंतजार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने दुकानदार की मोटरसाइकिल रोकवाकर गोली मारने की धमकी देकर आभूषण वाला बैग लूट लिया और पूर्णिया की ओर फरार हो गए थे। तीसरी लूट की घटना 13 सितम्बर को उस वक्त घटी जब कलेक्शन एजेंट राशि वसूल कर लौट रहा था।

chat bot
आपका साथी