स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग का सेमिनार 12 को

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग की ओर से सेमीनार 12 दिसंबर को ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:56 PM (IST)
स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग का सेमिनार 12 को
स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग का सेमिनार 12 को

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग की ओर से सेमीनार 12 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में होगा। इसका विषय है लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तीकरण।

सेमिनार के मुख्य अतिथि बनारस हिदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर एपी सिंह एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार होंगे।

इधर स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग का सेमिनार 18 दिसंबर को होगा। इसका विषय भूमंडलीकरण एवं भारतीय लोकतंत्र रखा गया है। इसके अतिरिक्त भूमंडलीकरण एवं महिला सशक्तीकरण, भारतीय लोकतंत्र एवं दलित राजनीति, भूमंडलीकरण एवं निजी क्षेत्र की नौकरी में आरक्षण आदि विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा। सेमिनार में नॉर्थ बंगाल विश्वविद्यालय, सिलीगुड़ी से दो मुख्य वक्ता प्रो. सोमित्र डे व प्रो. रंजीता चक्रवर्ती को आमंत्रित किया गया है।

विदित हो कि कुलपति के निर्देशानुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग को इस वर्ष एक-एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करना है। इसके तहत वाणिज्य, बांग्ला, मैथिली एवं अंग्रेजी विषय का सेमिनार हो गया है। विवि में 20 स्नातकोत्तर विभाग है। इसमें वाणिज्य, संस्कृत, हिदी, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, बांग्ला, संगीत, भौतिकी, मैथिली, इतिहास, समाजशास्त्र, उर्दू, गृहविज्ञान, रसायनशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र और गणित शामिल है।

chat bot
आपका साथी