पूर्णिया में बरा‍ति‍यों से भरी अर्टिगा खड़े ट्रक से टकराई, 2 बच्‍च‍ियों समेत 5 की मौत; 4 की हालत नाजुक, 9 घायल

Purnea Road Accident एनएच-31 पर पूर्णिया शहरी परिक्षेत्र के मरंगा थाना के समीप बरातियों से भरी एक अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें दो बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 03 Jun 2023 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jun 2023 10:06 PM (IST)
पूर्णिया में बरा‍ति‍यों से भरी अर्टिगा खड़े ट्रक से टकराई, 2 बच्‍च‍ियों समेत 5 की मौत; 4 की हालत नाजुक, 9 घायल
पूर्णिया में बरा‍ति‍यों से भरी अर्टिगा खड़े ट्रक से टकराई, 2 बच्‍च‍ियों समेत 5 की मौत; 4 की हालत नाजुक

HighLights

  • खड़े ट्रक से टकराई बरातियों से भरी अर्टिगा, दो बच्ची समेत पांच की मौत
  • नौ अन्य गंभीर रूप से जख्मी, चार की हालत चिंताजनक

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: एनएच-31 पर पूर्णिया शहरी परिक्षेत्र के मरंगा थाना के समीप बरातियों से भरी एक अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें दो बच्चि‍यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे व बच्चियां समेत कुल नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इसमें चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी मृतक अररिया जिले के रहने वाले थे। घायलों का सघन उपचार राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया। इसमें दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

दुर्घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बाइपास में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगाें की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना काफी दु:खद है। इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज के लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं।

एक ही गाड़ी में बच्‍चों समेत 14 लोग थे सवार

बरात अररिया जिले से महलगांव थाना क्षेत्र के भंसिया गांव से खगड़िया जिले के मानसी जा रही थी। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए स्वजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद वर व वधू पक्ष में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, भंसिया गांव निवासी मु. हासिम के पुत्र असलम की बरात खगड़िया जिले के मानसी स्थित वंदना गांव मु. सैयद के यहां जा रही थी। इसमें कुछ अन्य गाड़िया थीं, जो आगे निकल चुकी थी। 

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें आधा दर्जन बच्चे व बच्चियां भी थीं। पूर्णिया बायपास मरंगा के समीप व थाना से महज सौ मीटर पूर्व चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। 

टक्‍कर की आवाज सुन घटनास्‍थल की तरफ दौड़े पुलिसवाले

टक्कर के चलते हुए जोरदार आवाज सुन मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी सहित आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और सभी लोगों को बाहर निकाला गया। 

कुछ मिनटों के अंदर ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, केहाट, मुफस्सिल व सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को तत्क्षण जीएमसीएच ले जाया गया। अस्पताल में तीन को तत्काल मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की सूची

मृतक उम्र गांव का नाम
मु.असहाक 50 वर्ष भगवानपुर, जोकीहाट
मु. जलील 48 वर्ष भंसिया, महलगांव
मु. इस्तेयाक उर्फ चुन्ना 37 वर्ष माधोपाड़ा, बैरगाछी
सोफिया 06 वर्ष भगवानपुर, जोकीहाट
गुलजबी  13 वर्ष भंसिया, महलगांव

घायलों की सूची

मु. समत 45 वर्ष भंसिया, महलगांव
समा 8 वर्ष भंसिया, महलगांव
सदफ 12 वर्ष भंसिया, महलगांव
तनवीर आलम 40 वर्ष भंसिया, महलगांव
अरियल 01 वर्ष भगवानपुर, जोकीहाट
सोनी 25 वर्ष भगवानपुर, जोकीहाट
मु. अतहर 27 वर्ष भगवानपुर, जोकीहाट
मु. मुकर्रम 30 वर्ष महजाली, महलगांव
सुहाना भंसिया, महलगांव।
chat bot
आपका साथी