माउंट जॉन स्कूल निदेशक डेनियल जोंस की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

पूर्णिया। छात्रा अदिति की मौत मामले में फरार चल रहे माउंट जॉन स्कूल के निदेशक डेनियल जो

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 08:58 PM (IST)
माउंट जॉन स्कूल निदेशक डेनियल जोंस की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

पूर्णिया। छात्रा अदिति की मौत मामले में फरार चल रहे माउंट जॉन स्कूल के निदेशक डेनियल जोंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है। 29 जुलाई को स्कूल में हुई अदिति की मौत के बाद से लगातार फरार चल रहे डेनियल जोंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूर्णिया से केरल तक जाल बिछा रही है। डेनियल के चार मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है तथा इन चार मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल व टावर लोकेशन खंगाल रही है। छात्रा अदिति की मौत मामले में पुलिस को जानकारी दिए बगैर स्कूल बंद करने व पुलिस की नोटिस मिलने के बाद भी उपस्थित नहीं होने को गंभीर मानते हुए पुलिस ने जो धारा लगाया है उसके अनुसार डेनियल जोंस को दस वर्ष तक की सजा हो सकती है। के हाट थानाध्यक्ष व मामले के अनुसंधानकर्ता रंजन कुमार ¨सह ने कहा है कि माउंट जॉन स्कूल के निदेशक डेनियल जोंस की गिरफ्तारी के लिए टेक्नीकल सेल से भी मदद ली जा रही है।

अदिति मौत मामले में पुलिस के साथ आंख मिचौनी खेलना व बहाने बनाकर फरार होना माउंट जॉन स्कूल के निदेशक डेनियल जोंस को आखिरकार भाड़ी पड़ गया। अदिति के पिता संजय के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार प्रारंभिक जांच में आईपीसी की धारा 304(ए) लगाया गया था लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के कारण आईपीसी की धारा 328 भी लगाया गया है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में जांच कर पुलिस टीम ने मजबूत ग्राउंड बनाते हुए सोमवार को न्यायालय से डेनियल जोंस की गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था। डेनियल जोंस का जांच में पुलिस का सहयोग नहीं करना, बिना जानकारी दिए अगले आदेश तक स्कूल बंद करने का नोटिस देना, पुलिस के नोटिस के 15 दिन बाद भी उपस्थित नहीं होना और पुलिस से संपर्क करने के बजाय अन्य स्त्रोतों के माध्यम से तरह-तरह का बयान जारी करना साबित करता है कि डेनियल जोंस के द्वारा अदिति की मौत को लेकर साक्ष्य मिटाने में हरसंभव प्रयास किया गया है। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद जांच टीम का नेतृत्व कर रहे सदर डीएसपी ने कहा है कि हर हाल में स्कूल निदेशक को गिरफ्तार किया जाएगा तथा साक्ष्य मिटाने में जिन लोगों के नाम आएंगे उन सब पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांच में पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने वाले स्कूल कर्मी भी कार्रवाई की जद में आएंगे।

chat bot
आपका साथी