फर्जी गौ रक्षा दलों व संगठनों पर रखी जा रही नजर

पूर्णिया। देश के विभिन्न राज्यों में गौ रक्षा दलों व इस प्रकार के अन्य संगठनों के द्वारा गौ-रक्षा

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 08:48 PM (IST)
फर्जी गौ रक्षा दलों व संगठनों पर रखी जा रही नजर

पूर्णिया। देश के विभिन्न राज्यों में गौ रक्षा दलों व इस प्रकार के अन्य संगठनों के द्वारा गौ-रक्षा के नाम पर की जा रही ¨हसक कार्रवाई तथा पशु व्यापारियों के साथ मारपीट की घटनाओं के मद्देनजर एडीजी विशेष शाखा ने बिहार के सभी पुलिस अधीक्षक को सतर्क किया है। एडीजी विशेष शाखा ने पत्र जारी में वर्ष 2015 व 2016 में भागलपुर, नवादा, वैशाली, किशनगंज व अन्य जिलों में मृत पशुओं के अवशेष की वजह से विधि व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए सतर्क रहने को कहा है तथा ऐसे संगठनों या व्यक्तियों को चिन्हित कर 31 अगस्त तक मुख्यालय को सूची उपलब्ध कराने को कहा है।

अन्य राज्यों में हो रही घटनाओं के मद्देनजर एडीजी विशेष शाखा ने 12 अगस्त को राज्य के सभी जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, एसएसपी, एसपी, एसपी सुरक्षा, तकनीकी शाखा व विशेष शाखा को पत्र के लिखकर आगाह किया है। एडीजी विशेष शाखा ने सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था के मद्देनजर भागलपुर, वैशाली, नवादा और किशनगंज पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। विशेष शाखा की ओर से जारी निर्देश में ऐसे संगठनों व व्यक्तियों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई व निरोधात्मक कार्रवाई की बात कही गई है साथ ही 31 अगस्त इसकी सूची विशेष शाखा में उपलब्ध कराने को कहा है।

जोनल आईजी उमाशंकर सुधांशु ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल बिहार में इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है लेकिन एडीजी विशेष शाखा के निर्देश पर सभी जिले के एसपी को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही आईजी श्री सुधांशु ने यह भी कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द व शांत बनाए रखने के लिए तथाकथित गौ रक्षा दलों व संगठनों तथा सोशल साइट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

-

कोट -

एडीजी विशेष शाखा के निर्देश पर सभी जिलों के एसपी को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर तत्वों की पहचान सतर्क रहने को कहा गया है। धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथाकथित गौ रक्षा दलों व संगठनों के साथ-साथ सोशल साइट्स पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

उमाशंकर सुधांशु, जोनल आईजी दरभंगा -

chat bot
आपका साथी