रॉकी के शरीर पर चोट कैसे लगी इसका नहीं मिल रहा जवाब

पूर्णिया। केन्द्रीय कारा पूर्णिया में 08 जुलाई को शराब पीने के मामले में बंद कैदी रॉकी की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 11:17 PM (IST)
रॉकी के शरीर पर चोट कैसे लगी इसका नहीं मिल रहा जवाब
रॉकी के शरीर पर चोट कैसे लगी इसका नहीं मिल रहा जवाब

पूर्णिया। केन्द्रीय कारा पूर्णिया में 08 जुलाई को शराब पीने के मामले में बंद कैदी रॉकी की शनिवार की सुबह जेल में मौत का मामला अब तक निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया है। रॉकी के शरीर पर चोट के निशान कैसे उभरे इस सवाल का जवाब सभी ढूंढ़ रहे हैं जिसका जवाब नहीं मिल पा रहा है। मृतक के परिजन द्वारा जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज पर दर्ज प्राथमिकी मामले में अनुसंधानकर्ता जेल पहुंचकर पूछताछ की है। अनुसंधानकर्ता जेल में दो डॉक्टर एवं कारा उपाधीक्षक मृत्युंजय कुमार से पूछताछ कर बयान दर्ज किया। इस दौरान अनुसंधानकर्ता ने रॉकी के जेल पहुंचने के बाद उसकी हरकत के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उसके शरीर पर जगह-जगह लगे चोट के बारे में भी पूछताछ किया। पूछताछ में चोट के बारे में किसी ने स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर उसके शरीर पर चोट कैसे लगी। सभी बता रहे हैं कि मिर्गी के दौरान दौड़भाग करने के दौरान वह गिरा उस दौरान उसके शरीर पर चोट लगी। डॉक्टर का कहना है कि शनिवार की सुबह तक वह ठीक था उसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि जेल में वह ठीक था और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत कैसे हो गई और उसके शरीर पर इतने सारे जख्म के निशान उभर गए। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल मैनुअल के अनुसार उसे रखा जाता था। पुलिस को तमाम बिन्दुओं पर पूछताछ के बाद अब तक यह बात का जवाब नहीं मिल पाया है कि आखिर चोट कैसे और किस परिस्थिति में लगी। बताया जाता है कि मृतक रॉकी के रिजर्व रखे बिसरा को जांच के लिए आज पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी