शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रशासन तत्पर

पूर्णिया। जिले में शातिपूर्ण माहौल से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तत्पर ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:20 AM (IST)
शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रशासन तत्पर
शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रशासन तत्पर

पूर्णिया। जिले में शातिपूर्ण माहौल से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मिले निर्देश के बाद रविवार को मरंगा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के लगभग 50 जवान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। मार्च थाना परिसर से निकल कर हरदा चौक, कवैया, पीरगंज, शोभागंज आदि जगहों पर भ्रमण किया। थानाध्यक्ष ने बताया शातिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर लोकसभा के चुनाव में अपना मतदान करें। थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह के बाधा पहुंचाने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी