जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया। पूर्णिया कोर्ट पहुंचे डीआरएम को जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर ट्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 12:28 AM (IST)
जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया। पूर्णिया कोर्ट पहुंचे डीआरएम को जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर ट्रेन की सुविधा को लेकर पार्टी युवा परिषद् प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्य रूप से जानकी एक्सप्रेस के कोर्ट स्टेशन पर ठहराव एवं समय परिवर्तन करने, सहरसा से पटना चलने वाली जनहित ट्रेन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से चलाए जाने, कोर्ट स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज, कटिहार से सहरसा के लिए पैसेंजर ट्रेन, राज्यरानी एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से परिचालन कराने, कोर्ट स्टेशन से दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन देने, हाटेबजारे एक्सप्रेस पूर्णिया से परिचालन करने की मांग शामिल है। प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि बड़ी लाइन ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद भी आसपास के लोगों को समुचित सुविधा नहीं मिल रही है। मांगों पर ध्यान देकर जल्द पूरा किया। उन्होंने कहा कि जल्द मांग पूरा नहीं होने पर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर सुड्डू यादव, नवनीत ¨सह, सुमीत यादव, अंकुर यादव, कन्हैया ¨सह, रुपेश यादव, अनिल राय, आशुतोष कुमार, अभिषेक यादव, मोनू ¨सह, ब्रजेश ¨सह, अम्बर आलम, मो. रिजवान, रौशन कुमार, दिवाकर यादव, मो. गुड्डू, अरशद अली, आदिल आरजू, सयुब आलम, प्रशान्त गौरव, दीपक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी