सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, सड़क जाम

पूर्णिया। मीरगंज से सरसी के बीच गुजरने वाली कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे महज एक महीने के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटना में हुई मौत का गवाह बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 02:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 02:59 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, सड़क जाम
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, सड़क जाम

पूर्णिया। मीरगंज से सरसी के बीच गुजरने वाली कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे महज एक महीने के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटना में हुई मौत का गवाह बन गई है।

शनिवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के चंपावती में फिर एक बेलगाम वाहन ने एक बच्चे की जान ले ली। घटना दिन के करीब दो बजे घटित हुई जब चंपावती निवासी झाबो मुनि की पत्नी फूलकुमारी अपने सात साल के बेटे अक्षय कुमार का इलाज कराकर मीरगंज से वापस ऑटो से लौट रही थी। चंपावती पहुंचने के बाद वह ऑटो से उतर कर अपने बेटे के साथ सड़क पार कर अपने घर जा रही थी। इसी बीच मीरगंज के तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में उसका बेटा आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। अपने बेटे को बचाने के दौरान उसकी मां भी घायल हो कर बेहोश हो गई। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के कारण आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे को बच्चे का शव बीच सड़क पर रखकर एवं बांस-बल्ले से घेर कर अवरूद्ध कर दिया। बाद में पंचायत के मुखिया संजय झा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों क समझने-बुझाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा जाम समाप्त किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी