सीएसपी संचालक पर महिला के खाते से 21,249 रुपये उड़ाने का आरोप

पूर्णिया। थाना क्षेत्र में एक अनपढ़ महिला के बैंक खाते से सीएसपी संचालक द्वारा 21249 रूपये निकासी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 09:06 PM (IST)
सीएसपी संचालक पर महिला के खाते से 21,249 रुपये उड़ाने का आरोप
सीएसपी संचालक पर महिला के खाते से 21,249 रुपये उड़ाने का आरोप

पूर्णिया। थाना क्षेत्र में एक अनपढ़ महिला के बैंक खाते से सीएसपी संचालक द्वारा 21,249 रूपये निकासी कर ठगी का मामला सामने आया है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत मुलकिया की पीड़िता रंजू देवी ने बीकोठी थाने में सीएसपी संचालक संदीप कुमार चंचल उर्फ सिंटू के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसका बासुदेव पुर एसबीआई में खाता है। उसने स्वंय सहायता समूह से 25 हजार रूपये ऋण लिया था जो उसके खाते में जमा था। एक सप्ताह पूर्व वह गांव में सीएसपी से रूपये निकासी के लिए गई। संचालक संदीप कुमार चंचल ने उससे निकासी फॉर्म पर अंगूठा निशान लगवाया, लेकिन बताया कि उसके अकाउंट में रुपये नहीं हैं। तीन-चार दिन तक सीएसपी का चक्कर लगाने के बाद वह एसबीआई बासुदेव पुर शाखा पहुंची। वहां कैशियर ने उन्हें बताया कि उसके खाते से 21,249 रूपये की निकासी हुई है। इसके बाद सीएसपी संचालक से मिली तो वह टाल मटोल करने लगा। तब गांव के लोगों के साथ पंचायत कर उसने संचालक पर रुपये वापस करने का दबाव बनाया, लेकिन उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तब पीड़िता ने बैंक प्रबंधक एवं थाने में आवेदन देकर रुपये वापस करने एवं आरोपित पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी