निधन पर शोक

पूर्णिया। पूर्णिया पूर्व स्थित मध्य विद्यालय ठाढ़ा में कार्यरत शिक्षिका अंजु देवी के आकस्मिक निधन पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रशाल में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्राण मोहन झा ने की।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 04:50 PM (IST)
निधन पर शोक
निधन पर शोक

पूर्णिया। पूर्णिया पूर्व स्थित मध्य विद्यालय ठाढ़ा में कार्यरत शिक्षिका अंजु देवी के आकस्मिक निधन पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रशाल में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्राण मोहन झा ने की। सभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं प्रार्थना की गई। शोकसभा को संबोधित करते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन ने कहा कि वे न केवल एक कुशल शिक्षिका थी बल्कि शिक्षक समाज में काफी लोकप्रिय थी। इस मौके पर अमीरकांत मंडल, उप प्रधान सचिव बिमल किशोर चौधरी, सचिव शशि सिन्हा, कार्यालय सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष कुलदीप पासवान, कोषाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ¨सह, नृपेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी