डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मच्छट्टा पंचायत के मजराही गांव निवासी सोईब की आठ वर्षीया पुत्री सा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 08:26 PM (IST)
डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मच्छट्टा पंचायत के मजराही गांव निवासी सोईब की आठ वर्षीया पुत्री साजिया की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वह घर के बाहर अपनी अम्मी के साथ बाढ़ के पानी में नहाने निकली। नहाने के दौरान बाढ़ के पानी के तेज बहाव में वह डूब गई। ग्रामीणों द्वारा बच्ची को पानी से निकाला गया और रेफरल अस्पताल अमौर लाया गया। रेफरल अस्पताल के डाक्टर बरकतुल्ला ने बच्चे की मौत की पुष्टि की। घटना की सूचना इन्तखाब आलम, पंसस मो. शरीफ, वार्ड सदस्य नारायण पंडित आदि ने अंचलाधिकारी अमौर को दी। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी