सात लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

पूर्णिया। पोलियो मुक्त बनाने के लिए पांच साल के बच्चे को पोलियो की प्रत्येक खुराक पिलानी जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:44 PM (IST)
सात लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक
सात लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

पूर्णिया। पोलियो मुक्त बनाने के लिए पांच साल के बच्चे को पोलियो की प्रत्येक खुराक पिलानी जरूरी है। जिले के सभी पांच साल के बच्चे के पोलियो की बूंद पिलाने में के लिए एसएनआइडी सब नेशनल इम्यूनाजेशन की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस बार यह राउंड 22 तक चलेगा। जिसमें जिले के 7 लाख 54 हजार 314 बच्चे तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए डीएम ने सभी स्वास्थ्य अधिकारी और निगरानी करने वाले अधिकारी को निर्देश दिया है। डगरूआ के लालबालू के एक विद्यालय से इस राउंड की शुरुआत डीएम प्रदीप कुमार झा करेंगे। इसके लिए छह लाख पचास हजार घरों तक पहुंचने का भी लक्ष्य रखा गया, ताकि कोई पांच वर्षीय बच्चा छूट नहीं जाए। राउंड में 1608 टीम हैं। इसके अलावा 158 ट्राजिंट टीम है। मोबाइल टीम 50 के अलावा पोलियो सुपरवाइजर 584 है। सब डिपो जहां दवा का उठाव किया जाता है। वह 123 बनाए गए हैं। कोल्ड चेन हेंडलर 44 हैं। यह विशेष राउंड जो कुछ खास राज्यों को चिह्नित कर चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोलियो राउंड के अतिरिक्त यहा राउंड हैं। रविवार को डगरुआ के लालबालू में सिविल सर्जन भी मौजूद रहेंगे। राउंड का डीएम मॉनीट¨रग करेंगे। सिविल सर्जन से सभी से अपने बच्चे को दवा पिलाने की अपील की है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पार्क में भी मोबाइल टीम दवा के साथ मौजूद रहेगी।

chat bot
आपका साथी