फर्जी संस्थान बनाकर नौकरी दिलाने वाला गिरफ्तार

पूर्णिया। फर्जी संस्थान बनाकर पुलिस एवं सीआइडी (क्राइम इंवेस्टीगेशन डिटेक्टिव ट्रस्ट) में नौकरी दिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 07:48 PM (IST)
फर्जी संस्थान बनाकर नौकरी दिलाने वाला गिरफ्तार
फर्जी संस्थान बनाकर नौकरी दिलाने वाला गिरफ्तार

पूर्णिया। फर्जी संस्थान बनाकर पुलिस एवं सीआइडी (क्राइम इंवेस्टीगेशन डिटेक्टिव ट्रस्ट) में नौकरी दिलाने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सहायक खजांची थाना क्षेत्र के राजाबाड़ी निवासी मु. हाफिज है जो ठगी के लिए संस्थान की तरह कामकाज करता था। पुलिस उसके पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक पुलिस का मोनोग्राम बना सीआइडी के नाम से परिचय पत्र, 12 सदस्यता फॉर्म एवं एक सदस्यता और खाता-बही वाला डायरी बरामद की है।

जानकारी देते हुए एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शिव मंदिर निवासी मु. अरमान ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के आधार पर जांच कर युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक लोगों को जिला एवं प्रखंड स्तर पर सीआइडी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। नौकरी के नाम पर उससे पैसा लेता था। इसके लिए फीस निर्धारित रखा था। प्रखंड स्तर पर चार से पांच हजार और जिला स्तर पर 25-30 हजार रुपये तक लेता था। ठग सीआइडी से जुड़ने वाले लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आपराधिक मामले को संस्थान के माध्यम से निपटाने का अधिकार देता था। इस प्रकार से लोगों को बेवकूफ बनाकर ज्वाइ¨नग से लेकर मासिक फीस तक वसूलता था। स्वयं को सीआइडी का पदाधिकारी बताकर लोगों को धौंस दिखाता था और रुपये की उगाही करता था। उसके पास से बरामद फार्म पर दिल्ली के राणा पार्क स्थित सिरसापुर का पता था। एसपी ने लोगों से अपील किया कि ऐसे किसी भी संस्थान के सदस्यों के चक्कर में नहीं फंसे और ऐसे सदस्यों के बारे में पुलिस को सूचना दें।

chat bot
आपका साथी