कार से 131 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पूर्णिया। उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र से शराब की आवक नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 07:36 PM (IST)
कार से 131 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
कार से 131 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पूर्णिया। उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र से शराब की आवक नहीं रूक रही है। बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बायसी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब की खेप लेकर पूर्णिया प्रवेश करने के दौरान 131 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शराब बंगाल नंबर की एक कार में लोड कर लाया जा रहा था। शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर शाकीर आलम पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

मामले में बायसी थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि शराब आने की सूचना पर दालकोला समेकित जांच केन्द्र पर सघन वाहन जांच शुरू किया गया। वाहन जांच के दौरान बंगाल की ओर से आ रहे डब्लूबी-2एक्स-7373 नंबर की एक कार को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे धर-दबोचा और कार की तलाशी ली। तलाशी में कार से कार्टून में बंद विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक ने बताया कि यह आर्डर पूर्णिया और कटिहार जिला से मिला था। शराब का वितरण घूम-घूमकर दोनों जिला में करना था। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी