बकाया है बिजली बिल तो कट सकता है कनेक्शन

पूर्णिया। बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। विभाग ने बकाएदारों की सूची त

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 09:04 PM (IST)
बकाया है बिजली बिल तो कट सकता है कनेक्शन
बकाया है बिजली बिल तो कट सकता है कनेक्शन

पूर्णिया। बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। विभाग ने बकाएदारों की सूची तैयार की है तथा बिल जमा नहीं कराने की स्थिति में उनका कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। इसके लिए दो माह के लिए 20 स्पेशल गैंग की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक गैंग एक दिन में 15 बकाएदारों का कनेक्शन काटेंगे। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रखंडों में लाइन काटने की जिम्मेदारी गैंग को सौंपी गई है।

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अपने बकाया बिल वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है। विभाग ने जिले में 5,000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के भी उपभोक्ता शामिल हैं। बकाया वसूली के लिए विभाग ने उपभोक्ताओं पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उनके बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक गैंग में तीन लाइन मैन आउटसोर्सिंग किए गए हैं। ये गैंग एक दिन में 15 बकाएदारों की लाइन काटेंगे। यानि 20 गैंग प्रतिदिन 300 बकाएदारों की लाइन विच्छेद करेंगे। अगर लाइन काटने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कराते हैं तो तीन माह बाद सर्टिफिकेट केस दायर किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 16-17 में अब तक 481 बकाएदारों के लाइन काटे गए हैं। शनिवार को आधा दर्जन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 60,574 रुपये फाइन किया गया है। श्रीनगर बेलदारी टोला के सिकंदर महतो, हरि प्रसाद महतो, मालानंद महतो एवं उदय चंद्र महतो तथा विजयनगर, चंपानगर के सहदेव महतो एवं मो इरफान के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी