सज-धजकर तैयार हो रही सुपौली पंचायत

पूर्णिया। सुपौली पंचायत मुख्यमंत्री के निश्चय का गवाह बनने जा रही है। इसके लिए इस पंचायत को दुल्हन क

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 12:07 AM (IST)
सज-धजकर तैयार हो रही सुपौली पंचायत

पूर्णिया। सुपौली पंचायत मुख्यमंत्री के निश्चय का गवाह बनने जा रही है। इसके लिए इस पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जबकि इसकी मॉनिट¨रंग के लिए डीडीसी उमाशंकर सहित सभी अधिकारी यहां डेरा डाले हुए हैं। डीएम पंकज कुमार पाल लगातार इस जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के तहत भवानीपुर प्रखंड के सुपौली पंचायत आएंगे। पहले यहां तय था कि धमदाहा से लेकर सुपौली तक मानव-श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा, परंतु इस योजना को समयाभाव के कारण स्थगित कर दिया गया। अब ब्रहमानी में ही एक हेलीपैड का निर्माण हो रहा है। गांव में जगह-जगह सड़कें बन रही हैं, नालियों का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा भी अन्य काम किया जा रहा है। यहां के लोगों को बिजली देने के लिए शिविर लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप किया जा रहा है, जिसका मुआयना सिविल सर्जन सहित भवानीपुर पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश मिश्र कर रहे हैं। घर-घर पानी देने के लिए पाइ्रपों का जाल बिछाया जा रहा है। महादलितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जमीन विवाद को खत्म करने के लिए यहां शिविर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर डीडीसी के अलावा विधायक बीमा भारती, एसडीओ पवन कुमार मंडल, बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य सहित मुखिया रीता देवी, देवन साह, राजू ¨सह, भिखना पंचायत जदयू अध्यक्ष समद आलम सहित दर्जनों अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी