शराब के साथ करते प्रचार, 10 गिरफ्तार

पूर्णिया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग मामले में दस

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 11:47 PM (IST)
शराब के साथ करते प्रचार, 10 गिरफ्तार

पूर्णिया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग मामले में दस लोगों को पांच मोटर साइकिल और 10 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से रात्रि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान एसडीओ बायसी सुनील कुमार और एसडीपीओ सुनील कुमार ने अधकेली पंचायत के भखरी में प्रचार करते रोहित कुमार यादव साकिन रामबाग, राजीव कुमार साकिन खुश्कीबाग को पल्सर गाड़ी में 10 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अमोद मंडल साकिन अधकेली को भी प्रचार करते गिरफ्तार किया गया। वहीं चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मो. आरिफ, मसीउजम्मा दोनों भखरी, मो. आलम और मोजम्मिल दोनों दरिया निवासी को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह विरेंद्र कुमार राम साकिन निखरैल संतोष कुमार राम और कुंदन यादव दोनों बभनी निवासी को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी