पूर्णिया पूर्व में तैयारी पूरी, मतदान कल

पूर्णिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 अप्रैल को पूर्णिया पूर्व प्रखंड में होना

By Edited By: Publish:Tue, 26 Apr 2016 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 Apr 2016 10:09 PM (IST)
पूर्णिया पूर्व में तैयारी पूरी, मतदान कल

पूर्णिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 अप्रैल को पूर्णिया पूर्व प्रखंड में होना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड परिसर में मतदान कर्मी के ठहरने के लिए पंडाल लगाये गए हैं। यहां मतदानकर्मी योगदान कर अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे थे। 189 मतदान केंद्रों के लिए 756 मतदान कर्मी लगाये गए हैं। जिसमें एक मतदान केंद्र में चार मतदान कर्मी लगाये गए हैं एक पीठासीन पदाधिकारी व उनके साथ तीन सहयोगी रहेंगे। परिसर में बांस की बेरिके¨टग कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। प्रखंड में कुल 189 मतदान केंद्र है जिसमें 182 मूल मतदान केंद्र व 7 सहायक मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जिस मतदान केंद्र में 800 से ज्यादा मतदाता हैं वैसे मतदान केंद्र पर सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। 189 मतदान केंद्र में 78 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 98 संवेदनशील व 13 सामान्य बूथ हैं। प्रखंड के 14 पंचायतों में कुल 414 विभिन्न पदों के लिए मतदान होना था जिसमें 103 निर्विरोध हैं तथा 11 सीट रिक्त हैं। इसलिए 300 सीट के लिए मतदान होगा।जिसमें जिला परिषद सदस्य 3, मुखिया 14, सरपंच 14, पंचायत समिति सदस्य 19, वार्ड सदस्य 182 व वार्ड पंच 182 हैं। कुल 1281 प्रत्याशी ने नामांकन किया था जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 17 व पंच पद के लिए 86 प्रत्याशी निर्विरोध हैं। अब 1178 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। जिसमें मुखिया पद के लिये 155, सरपंच पद के लिए 84, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 132, वार्ड सदस्य पद के लिए 608 व पंच पद के लिए 212 प्रत्याशी हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर ने बताया कि मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदानकर्मी अपना योगदान प्रखंड मुख्यालय में कर चुके हैं। मंगलवार से ही मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचाना शुरू हो जाएगा। मतदानकर्मियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाये गए हैं।

chat bot
आपका साथी