कोई नहीं सुन रहा ग्रामीणों का दर्द

पूर्णिया। चुनाव के समय में ग्रामीणों के दुख पर वादों के मरहम लगाए जाते हैं लेकिन सत्तासीन होने के ल

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 09:40 PM (IST)
कोई नहीं सुन रहा ग्रामीणों का दर्द

पूर्णिया। चुनाव के समय में ग्रामीणों के दुख पर वादों के मरहम लगाए जाते हैं लेकिन सत्तासीन होने के लोगों का दर्द भूल जाते हैं। चांदपुर भंगहा स्थित वार्ड नंबर 8 रायमीर टोला, चैनपुरा मुस्लिम टोला, जगदीशपुर, अशोकनगर, गोशाला के महादलित बस्ती, नौलखी पंचायत के बोरारही, हरिजन टोला, राम टोला, मंडल टोला सहित दर्जनों छोटे-छोटे मुहल्लों में रहनेवाले गरीब मजदूरों का कहना है कि दर्द कहीं एक जगह तो कहा जाए कि यहां दर्द है। यहां न तो बिजली है न चलने के लिए पक्की सड़क है और ना ही पर्याप्त सुविधा छर्रापट्टी के किशोर कुमार यादव, चैनपुरा मुस्लिम टोला के नसीरूद्दीन, जगदीशपुर के अशोक पासवान, बिजेंद्र पासवान, शिव कुमार पासवान, महाराजी की गीता देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को बिजली, ¨सचाई, सड़क आदि सुविधाओं का अभाव है।

chat bot
आपका साथी