नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी गिरफ्तार

पूर्णिया। नामांकन के चौथे दिन उस वक्त अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 07:48 PM (IST)
नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी गिरफ्तार

पूर्णिया। नामांकन के चौथे दिन उस वक्त अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दायर करने पहुंचे फॉरवर्ड ब्लोक के नेता नवीन महतो को धमदाहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नवीन महतो पर के नगर थाने में जमीन कब्जे से सम्बंधित मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि वह 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था। पुलिस द्वारा उसे शनिवार को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था जब वह एनआर कटाने धमदाहा अनुमंडल कार्यालय आया था लेकिन उस दिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गिरफ्तारी के लिए के नगर पुलिस सुबह के दस बजे से हीं सादी वर्दी में धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के पास मौजूद थी लेकिन नवीन महतो नामांकन के निर्धारित समय यानि 3 बजे तक नहीं पहुंचा जिसके बाद के नगर पुलिस एवं धमदाहा थानाध्यक्ष वापस अपने थाने के लिए निकल गये लेकिन वह 3 बजकर 5 मिनट पर पहुंचा। कर्मियों ने कहा कि आज नामांकन नहीं होगा इसके बाद लौटते समय धमदाहा थाने के एसआई नंदन कुमार ने दबोच लिया। इतने में केनगर एवं धमदाहा के थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गये एवं केनगर पुलिस नवीन महतो को अपने साथ लेकर चली गई।

chat bot
आपका साथी