अवकाश ग्रहण करने के बाद करेंगे सामाजिक कार्य : उमेश

पूर्णिया। भारतीय स्टेट बैंक, मरंगा शाखा में कार्यरत पं. उमेश मिश्र 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। बै

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:26 PM (IST)
अवकाश ग्रहण करने के बाद करेंगे सामाजिक कार्य : उमेश

पूर्णिया। भारतीय स्टेट बैंक, मरंगा शाखा में कार्यरत पं. उमेश मिश्र 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। बैंक के मरंगा शाखा में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई औैर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। उमेश मिश्र मिलनसार व सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले हैं। इस अवसर पर श्री मिश्र ने बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट किया। सेवानिवृत्ति पर श्री मिश्र ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति पर सामाजिक ऋण होता है। वे सामाजिक कार्य कर इसको चुकाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

सेवानिवृत्त बैंककर्मी उमेश मिश्र वैद्य पं. सूर्यनारायण मिश्र के पुत्र हैं और आयुर्वेद के प्रति इनका लगाव रहा है। रिटायरमेंट के बाद वे पूर्णिया के संस्थानों में औषधीय पौधे लगाएंगे। कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार “च्चन, कौशिश कुमार, लेखापाल शंभु प्रसाद मेहता, रिपुसूदर श्रीवास्तव, प्रीती ¨सहा, अनुराधा दास, वर्षा ¨सह, राजीव रंजन कुमार, दीप नारायण मरांडी, पवन कुमार झा, संदीप कुमार, नीलू देवी, रंजना देवी आदि ने अपने-अपने उद्गार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बैंककर्मी के अलावा दीपक कुमार शर्मा, साधु मेहता, राघवेंद्र कुमार, अमित कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र के ¨पटू चौधरी, देवेंद्र कुमार झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी