स्वीप के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया। आसन्न विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 11:56 PM (IST)
स्वीप के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया। आसन्न विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आज विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका, लोकशिक्षा समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर दिवाल लेखन के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने हेतु स्लोगन का प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है। जिले के सभी उच्च विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायगा। इस संबंध मे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। जीविका, लोक शिक्षा समिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सामूहिक रूप से बूथ स्तर पर घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है। इन सभी विभागों को ग्रामीण स्तर पर आयोजित अपने विभागीय कार्यक्रमों में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। प्रशिक्षक के रूप में नोडल पदाधिकारी निर्वाचन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रख्ाड शिक्षा पदाधिकारी, जीविका एवं लोक शिक्षा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी