गृहरक्षकों का आंदोलन तेज, किया चक्का जाम

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवकों का आंदोलन तेज हो गया है। संघ के आह्वान पर

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 02:34 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 04:29 AM (IST)
गृहरक्षकों का आंदोलन तेज, किया चक्का जाम

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवकों का आंदोलन तेज हो गया है। संघ के आह्वान पर संघ की पूर्णिया शाखा की ओर से पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को गृहरक्षकों ने चक्का जाम किया। इस दौरान संघ के सदस्य स्थानीय गिरजा चौक पर मुख्य चौराहे को जाम कर प्रदर्शन किया। जाम के कारण करीब चार घंटे तक सभी मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने कहा कि कोर्ट के आदेश के आलोक में गृहरक्षकों को पुलिस के समान दैनिक भत्ता सरकार को देना पड़ेगा। उन्होंने मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार गृह रक्षावाहिनी विभाग में रिक्त स्थायी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर शत प्रतिशत गृहरक्षकों का समायोजन उम्र सीमा दरकिनार कर वरीयता के आधार पर करने, गृह रक्षकों की आयु सीमा साठ वर्ष करने एवं जीवन यापन भत्ता एक मुस्त तीन लाख देने की मांग की। इसके अलावा बढ़ती महंगाई को देखते हुए दैनिक भत्ता पांच सौ रूपया तुरंत लागू करने एवं आकस्मिक दुर्घटना की अवस्था में मृत गृहरक्षकों के आश्रित को दस लाख का अनुदान देने की मांग की गई। संघ के अध्यक्ष श्री झा के नेतृत्व में आयोजित चक्का जाम आंदोलन में मणिकांत यादव, दामोदर यादव, ललन कुमार, मनोहर यादव, योगेन्द्र राम, जयप्रकाश, चन्द्र किशोर कुमार, श्यामल किशोर, गणेश सरकार समेत काफी संख्या में गृहरक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी