कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में धांधली का आरोप

धमदाहा (पूर्णिया), संस : प्रखंड के राजघाट गरैल निवासी गगन पासवान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 06:21 PM (IST)
कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में धांधली का आरोप

धमदाहा (पूर्णिया), संस : प्रखंड के राजघाट गरैल निवासी गगन पासवान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के चयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इस चुनाव को रद कर अधिकारियों की देखरेख में चुनाव कराने की माग की है। जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में श्री पासवान ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सारे नियमों को ताक पर रखकर वीटीएम एवं एटीएम द्वारा चुनाव करा लिया गया। जबकि चुनाव में जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला आत्मा कार्यालय के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उपस्थित रहना था। साथ ही मतदान के पूर्व ही लॉटरी भी करा दी गई। उन्होंने फिर से चुनाव कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी