स्वाईन फ्लू से बचाव के डीएम ने दिये निर्देश

पूर्णिया,जागरण संवाददाता : स्वाईन फ्लू से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपाय को लेकर जिला पदाधिकारी राजेश कुम

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 09:15 PM (IST)
स्वाईन फ्लू से बचाव के डीएम ने दिये निर्देश

पूर्णिया,जागरण संवाददाता : स्वाईन फ्लू से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपाय को लेकर जिला पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया। पूर्णिया सदर अस्पताल में अस्पतालों में स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कई उपाय किये गये हैं। सिविल सर्जन डा.एसएन झा ने बताया कि स्वाईन फ्लू के मरीजों के लिये सदर अस्पताल में 5 अलग-अलग बेड की व्यवस्था की गई है। इस रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज हेतु पर्याप्त दवा का प्रबंध किया जा रहा है। कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टाफ को मास्क की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी श्री कुमार ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वाईन फ्लू के मरीजों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में एक कंट्रोल रूम की स्थापना करें। उन्होंने समाहरणालय में पूर्व से कार्यरत नियंत्रण कक्ष जिसका नंबर 06454-243000 पर भी इससे संबंधित सूचना दे सकते हैं।

जिलाधिकारी ने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर बड़ा-बड़ा होर्डिग लगवाएं। जिसमें स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश लिखा हो। डीएम ने होली के पर्व में राज्य से बाहर रहने वाले अगर घर आते हैं तो पहले बस स्टैंड व स्टेशन से ही अस्पताल लाकर जांच कराने की सुविधा बहाल की जाए। सभी व्यक्तियों का रेलवे स्टेशनों, बस पड़ावों पर ही प्रारंभिक जांच कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों एवं बस अडडों पर हेल्प लाईन की स्थापना, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाकर लोगों को स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर डीडीसी अरुण प्रकाश, सिविल सर्जन डा.एसएन झा ओएसडी नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी, वरीय उप समाहर्ता विष्णुदेव मंडल, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी