राजस्व वसूली में वाणिज्य कर विभाग की प्रगति पर आयुक्त ने जताया असंतोष

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया प्रमंडल में राजस्व संग्रहण करने वाले बड़े विभागों एवं कार्यालयों

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 09:25 PM (IST)
राजस्व वसूली में वाणिज्य कर विभाग की प्रगति पर आयुक्त ने जताया असंतोष

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया प्रमंडल में राजस्व संग्रहण करने वाले बड़े विभागों एवं कार्यालयों की औसत उपलब्धि संतोषजनक है लेकिन वाणिज्यकर अंचल लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए संयुक्त आयुक्त, वाणिज्यकर को दिए गए वार्षिक लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को बैठक आयोजित कर राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय वाणिज्य कर पदाधिकारियों की उपलब्धियों की बारीकी से समीक्षा करने और हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में संयुक्त आयुक्त ने बताया कि पूर्णिया वाणिज्यकर अंचल को सरकार से अपेक्षाकृत बड़ा लक्ष्य मिला है। जिसको पूरा करने में कठिनाई हो रही है तथापि वे पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने वाणिज्यकर अंचल के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी को जिलाधिकारी को रिपोर्ट करने को भी कहा है। जिलाधिकारी द्वारा अपने स्तर से राजस्व वसूली प्रगति की समीक्षा करेंगे।

आयुक्त श्री कुमार ने पुन: दालकोला चेक पोस्ट पर राजस्व वसूली में भारी हेरफेरी पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इसको रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। वाणिज्यकर अंचल का पूर्णिया में राजस्व वसूली वार्षिक लक्ष्य का 35 प्रतिशत, कटिहार में 31 प्रतिशत, अररिया में 39 प्रतिशत और किशनगंज जिला में मात्र 33 प्रतिशत है। उत्पाद अंचल का पूर्णिया में राजस्व वसूली वार्षिक लक्ष्य का 65 प्रतिशत, कटिहार में 60 प्रतिशत, अररिया में 69 प्रतिशत और किशनगंज जिला में 66 प्रतिशत है। परिवहन विभाग द्वारा पूर्णिया में 59 प्रतिशत, दालकोला चेकपोस्ट में 62 प्रतिशत, कटिहार में 67 प्रतिशत, किशनगंज में 62 प्रतिशत और अररिया में 72 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है। निबंधन अंचल का पूर्णिया में राजस्व वसूली वार्षिक लक्ष्य का 52 प्रतिशत, कटिहार में 54 प्रतिशत, अररिया में 55 प्रतिशत और किशनगंज जिला में 53 प्रतिशत है। अन्य विभाग वार्षिक लक्ष्य से काफी पीछे है। जिसमें राष्ट्रीय बचत, खनन, भू-लगान, मत्स्य, उद्योग, नगर परिषद, नगर पंचायत, सहकारिता, माप-तौल, वन, सैरात आदि शामिल हैं। आयुक्त, पूर्णिया द्वारा राजस्व संग्रहण करने वाले संबंधित सभी पदाधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी