टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: धमदाहा सेमीफाइनल में

धमदाहा (पूर्णिया), संस : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीकोठी प्रखंड के बालूटोल गांव में भारतेंदु क्रिकेट

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 08:55 PM (IST)
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: धमदाहा सेमीफाइनल में

धमदाहा (पूर्णिया), संस : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीकोठी प्रखंड के बालूटोल गांव में भारतेंदु क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित भारतेंदु क्रिकेट कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सरपंच नागेश्वर मेहता एवं समाजसेवी अमर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अमर सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज की एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है। उद्घाटन मैच धमदाहा एवं भवानीपुर के बीच खेला गया। जिसमें धमदाहा की टीम ने भवानीपुर को रोमाचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। धमदाहा के कप्तान विनोद सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जबकि बल्लेबाजी करते हुए भवानीपुर की टीम ने फुरकान के धुआधार 65 रनों की बदौलत निर्धारित 20ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए धमदाहा टीम के अभिमन्यु ने 18 एवं मनीष के 33 गेंदों पर 70 रनों एवं कप्तान विनोद के साहसिक नाबाद 26 रनों की बदौलत 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ धमदाहा की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। धमदाहा टीम के मनीष को मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि भवानीपुर की तरफ से 65 रन बनाने वाले मो. फुरकान एवं कप्तान गौरव समेत धमदाहा के मनीष कुमार को बालूटोल निवासी प्रभाष सिंह ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच में मुख्य अंपायर की भूमिका एस कुमार सिंह एवं विनय सिंह थे जबकि प्रीतम सिंह ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। स्कोरर सोनू एवं अभिनव सिंह, हिंदी कमेंट्री नीरज एवं सुशात सिंह, जबकि इंगलिश कमेंट्री की बागडोर विजय साक्षी बोध ने निभाई। इस अवसर पर आशुतोष सिंह, औरलाहा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष निलेश सिंह, छोटू, मोनू, चंद्रहास सिंह, राजेश्वर सिंह, अंब्रेंद्र सिंह, आशीष सिंह, बाबुल सिंह, अमित सिंह तोमर, अनिल सिंह, संजीत सिंह, अमित सिंह समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। दूसरा लीग मैच सोमवार को सुखसेना एवं दिबरा के बीच खेला गया। जिसमें दिबरा की टीम ने सुखसेना को 50 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रेवश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिबरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 18.3 ओवर में 150 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में सुखसेना की पूरी टीम 18.5 ओवर में 100 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिबरा के रोहित को दिया गया। मंगलवार को बलुटोला एवं औरलहा के बीच मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी