आरटीपीएस सेवा में पिछड़कर 27वें पहुंचा पूर्णिया

मुकेश श्रीवास्तव, पूर्णिया लोक सेवा का अधिकार अधिनियम पूर्णिया जिला में साकार होता नहीं दिख रहा है

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 07:18 PM (IST)
आरटीपीएस सेवा में पिछड़कर 27वें पहुंचा पूर्णिया

मुकेश श्रीवास्तव, पूर्णिया

लोक सेवा का अधिकार अधिनियम पूर्णिया जिला में साकार होता नहीं दिख रहा है। आरटीपीएस में अक्टूबर में राज्य स्तरीय रैंकिंग में पूर्णिया का स्थान 23 वां था। जबकि नवंबर माह में यह खिसक कर 27 वां स्थान पर पहुंच गया है। वहीं आसपास के जिलों की स्थिति पूर्णिया से बेहतर है। प्रखंडों में आरटीपीएस की स्थिति बदतर रहने के कारण जहा कार्यो का समय पर निष्पादन नहीं हो पा रहा है जिस कारण जिला का रैंकिंग प्रभावित हुआ है। जिले में लोक सेवा अधिकार मामले में अमौर निबंधन कार्यालय की स्थिति जहां पहले स्थान पर है वहीं जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय अन्तिम स्थान पर खिसक कर चला गया है। नवंबर माह में पूर्णिया जिला में अमौर निबंधन कार्यालय प्रथम, टैक्स ऑफिस दूसरे स्थान पर एवं जिला सामान्य शाखा तीसरे रैंकिंग पर है। राज्य स्तर पर लोक सेवा अधिकार के तहत जहानाबाद जिला पहले स्थान पर है जबकि जबकि पश्चिम चंपारण जिला अंतिम 38 वें स्थान पर है। पूर्णिया का स्थान राज्य स्तर 27 वें स्थान पर है। इसके आसपास के अन्य जिलों का स्थान पूर्णिया से बेहतर है।

राज्य स्तरीय अन्य जिलों की रैंकिंग-

पूर्णिया- 27 वां,

कटिहार -17 वां,

अररिया-20 वां,

किशनगंज -4 वां,

सुपौल- 13 वां,

खगड़िया- 8 वां,

भागलपुर- 10 वां

पूर्णिया जिला की वर्तमान स्थिति

निबंधन कार्यालय अमौर -1

टैक्स ऑफिस -2

जिला जीएडी -3

निबंधन कार्यालय पूर्णिया -4

निबंधन कार्यालय धमदाहा -5

पुलिस विभाग-6

बनमनखी अनुमंडल कार्यालय -7

सदर अनुमंडल कार्यालय - 8

धमदाहा अनुमंडल कार्यालय-9,

अनुमंडल कार्यालय बायसी-10

प्रखंड कार्यालय बनमनखी -11

प्रखंड कार्यालय बैसा-12

प्रखंड कार्यालय धमदाहा-13,

प्रखंड कार्यालय भवानीपुर -14

प्रखंड कार्यालय जलालगढ़-15

प्रखंड कार्यालय बी.कोठी-16

जिला परिवहन कार्यालय -17

प्रखंड कार्यालय डगरुआ - 18

प्रखंड कार्यालय बायसी-19

प्रखंड कार्यालय रुपौली- 20

प्रखंड कार्यालय कसबा-21

प्रखंड कार्यालय अमौर - 22

प्रखंड कार्यालय के.नगर -23

प्रखंड कार्यालय पूर्णिया पूर्व -24

प्रखंड कार्यालय श्रीनगर -25,

जिला शिक्षा विभाग -26

''लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत लोगों को सेवा निर्धारित अवधि में देने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है। स्थिति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

धनंजय ठाकुर

प्रभारी जिला पदाधिकारी सह एडीएम, पूर्णिया

chat bot
आपका साथी