गोआठे पूजन पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने किया देवी का भव्य श्रृंगार

जलालगढ़ (पूर्णिया), संस : प्रखंड क्षेत्र की मारवाड़ी बिरादरी की सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को गोआठे

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:04 PM (IST)
गोआठे पूजन पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने किया देवी का भव्य श्रृंगार

जलालगढ़ (पूर्णिया), संस : प्रखंड क्षेत्र की मारवाड़ी बिरादरी की सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को गोआठे पूजा का आयोजन किया। इस मौके पर परंपरा के अनुसार गाय को चुनरी ओढ़ा कर देवी के रूप में श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही लोगों को गौमाता की रक्षा के लिए जागरूक किया गया। मारवाड़ी युवा मंच की महिलाओं ने गौमाता को मानव जाति के लिए वरदान बताया। कहा कि गाय की पूजा सनातन मर्यादा का प्रतीक है। जब कंस द्वारा गौ का वध किया जा रहा था तब भगवान कृष्ण गौ की रक्षा के लिए आगे आए और बचाने के लिए गोव‌र्द्धन ले गए थे। तभी से मारवाड़ी बिरादरी की महिलाओं द्वारा सनातन धर्म के अनुरूप कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि को हर साल गोआठे व्रत मनाया जाता है। यह राजस्थान का प्रचलित पर्व है।

chat bot
आपका साथी