शांति समिति की बैठक में सुलझाया गया मंदिर कमेटी का विवाद

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : मधुबनी टीओपी में शनिवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मध

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:21 PM (IST)
शांति समिति की बैठक में सुलझाया गया मंदिर कमेटी का विवाद

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : मधुबनी टीओपी में शनिवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मधुबनी काली पूजा पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही बैठक में मंदिर कमेटी के पुराने विवाद को भी सुलाया गया।

हर वर्ष काली पूजा के मौके पर मधुबनी काली मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस क्रम में वहां अक्सर विवाद भी हो जाते हैं। पिछले वर्ष आरकेस्ट्रा के दौरान वहां मारपीट की घटना हो गयी थी। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन इस बार एहतियाती कदम उठा रही है। बैठक में शांति के साथ मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति बनी। पुलिस ने समिति के अध्यक्ष से बांड के आधार पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने की बात कही। जिस पर कमेटी के सदस्य तैयार हो गये। बैठक में मंदिर कमेटी में कुछ बातों को लेकर पहले से चल रहे विवाद पर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों को विश्वास में लेकर मामला को सुलझा लिया गया और मेला में आपसी सौहार्द कायम रखने का विश्वास दिलाया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष एवं पूजा कमेटी के अध्यक्ष पंकज यादव समेत स्थानीय प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी