पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने किया करवा चौथ

भवानीपुर (पूर्णिया), संस. : प्रखंड क्षेत्र में करवा चौथ धूमधाम से विधिपूर्वक व श्रद्धापूर्वक मनाया ग

By Edited By: Publish:Sat, 11 Oct 2014 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 11 Oct 2014 09:21 PM (IST)
पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने किया करवा चौथ

भवानीपुर (पूर्णिया), संस. : प्रखंड क्षेत्र में करवा चौथ धूमधाम से विधिपूर्वक व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिन औरतों व महिलाओं ने सदा सुहागन रहने पति की लम्बी उम्र व सुख-समृद्धि हेतु निधिपूर्वक व श्रद्धापूर्वक करवा चौथ का व्रत रखा। ज्ञातव्य हो कि इस व्रत में तीन चीज का अदभूत समागम होता है। प्यार, पूजा और उपवास। पति-पत्‍‌नी में जहां असीम प्यार होता है वहीं प्यार का अमानत रखने हेतु उपवास रखा जाता है। पूजा के दिन सुहागिन महिलाएं जहां सोलहों श्रृगांर करती है। हाथों में चूड़ियां पहनती है, मांग में सिंदूर और हथेलियों में मेंहदी रचाती हैं। व्रत के संबंध में जनश्रुति है कि माता पार्वती ने भगवान शंकर की लंबी आयु के लिए यह व्रत की थी तब से यह व्रत जारी है। इस अवसर पर गोधूलि बेला में चलनी से चांद को देख पर्व का समापन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी