बोल कुपोषण योजना का पूर्णिया से हुआ शुभारंभ

पूर्णिया,जागरण संवाददाता : समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के लिए बोल क

By Edited By: Publish:Sat, 11 Oct 2014 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 11 Oct 2014 08:58 PM (IST)
बोल कुपोषण योजना का पूर्णिया से हुआ शुभारंभ

पूर्णिया,जागरण संवाददाता : समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के लिए बोल कुपोषण योजना का शुभारंभ पूर्णिया से शनिवार को किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कला भवन में समारोह का आयोजन किया गया जहां श्रम संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री दुलालचंद गोस्वामी ने योजना का विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर मंत्री श्री गोस्वामी ने कुपोषण रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

योजना की शुरूआत करते हुए मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि सूबे बिहार को बाल कुपोषण मुक्त कराने के लिए प्रदेश स्तर पर आज से योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में कुपोषण जागरुकता रथ को रवाना किया गया है। इस रथ के माध्यम से गांव-गांव में स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को कुपोषण से बच्चों में होने बाले बीमारियों एवं उसके रोक थाम के लिए उपायों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका द्वारा भी लोगों के बीच कुपोषण से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका गांव में पहुंचने वाले कुपोषण रथ के कलाकारों को सहयोग करेंगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से 6 माह से 36 माह के सभी कुपोषण शिकार बच्चों को अभियान चलाकर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद बच्चों को पौष्टिक आहार व उपचार के माध्यम से कुपोषण मुक्त किया जायेगा। मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि कुपोषण मुक्त बिहार बनाने की शुरूआत पूर्णिया से की गई है इसलिए यहां के अधिकारियों एवं आम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे इसकी सफलता में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विभागीय अधिकारी व सभी कर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। वहीं जिला पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंत्री जी का स्वागत करते कहा कि राज्य में योजना का शुभारंभ पूर्णिया से किया जाना पूर्णिया के लिए गौरव की बात है। उन्होंने योजना की सफलता की कामना करते कहा कि कुपोषण रथ जहां भी जागरुकता के लिए जाता है वहां महिला पर्यवेक्षिका इसे पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने योजना की सफलता में सभी लोगों का सहयोग की अपील की है। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा 'दिल तो बच्चा का' नाट्य प्रस्तुति कर कुपोषण मुक्त समाज का संदेश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डा.एसएन झा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी ,जिला योजना पदाधिकारी प्रकाश यादव समेत सभी प्रखंड के सीडीपीओ आदि कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी