बाल सुधार गृह के बच्चों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST)
बाल सुधार गृह के बच्चों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : आईएमए के तत्वावधान में रविवार को बाल सुधार गृह में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने करीब 82 बच्चों का चेक अप किया। शिविर में जांच के बाद आवश्यकतानुसार दवाईयां भी बच्चों के बीच वितरित की गई। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए आईएमए की ओर से खेलकूद सामग्री भी उपलब्ध कराए गए। चिकित्सकों का नेतृत्व आइएमए अध्यक्ष डा. एके गुप्ता कर रहे थे।

आईएमए के अध्यक्ष डा एके गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की सभी तरह की जांच की है। जांच के दौरान अधिकांश बच्चों में चर्म रोग, पेट में कीड़ा एवं मुंह व दांत में गंदगी पाई गई। जांच के बाद बच्चों को दवाईयों के साथ-साथ मुंह व दांत की सफाई के लिए माउथवास भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद आईएमए की ओर से बाल सुधार गृह में मनोरंजन के लिए खेलकूद सामग्री भी उपलब्ध कराए गए। बच्चों को आइएम अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने दो कैरम, दो चेस, दो लूडो व दो बालीवॉल उपलब्ध कराया। इसके अलावा बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए दो वाटर फिल्टर भी बाल सुधार गृह में दिया गया। डा. गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम आइएमए की ओर से सोशल वेलफेयर अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आइएमए समय-समय पर सामाजिक अभियान के तहत कार्य करने की योजना पर काम कर रही है। इस मौके पर डॉ रजनीश, आइएमए सचिव डॉ. के एस आनंद, डॉ अमरनाथ, डॉ अमर कुमार आर्य, डॉ तसनीम शाहिद, डॉ अब्दुल बारी, डॉ शाहिद हसन, डॉ. अनुपम के साथ-साथ वार्ड पार्षद मनोज यादव, बाल सुधार गृह अधीक्षक शशिकांत सिंह एवं हाउस प्रभारी विवेकानंद यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी