आगनबाडी केंद्रों में लाएं सुधार, नहीं तो होगी कार्रवाई: एसडीओ

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST)
आगनबाडी केंद्रों में लाएं सुधार, नहीं तो होगी कार्रवाई: एसडीओ

रूपौली (पूर्णिया) संस:

अतिपिछडा एवं पिछडा कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक बीमा भारती के निर्देश पर आंगनबाडी केंद्रों में सुधार को ले धमदाहा एसडीओ ने आगनबाडी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ के साथ बैठक की तथा उन्हें कई निर्देश दिये। उन्होंने सेविका-सहायिकाओं को सुधार लाने की चेतावनी दी अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सनद रहे कि पिछले सप्ताह मंत्री बीमा भारती से स्थानीय लोगों ने सीडीपीओ के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं आगनबाडी में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की थी। जिससे नाराज हो मंत्री ने एसडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया था। उसी के मद्देनजर धमदाहा एसडीओ कमलेश कुमार सिंह ने बैठक बुलाई थी। बैठक मे उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी कर्मी अपना-अपना काम बखूबी करें अन्यथा उनपर विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण होना है, इसके लिए सभी सेविका अभिभावकों के संग बैठक करें तथा वे सभी येाजनाओं की जानकारी हमेशा बैठक कर दें। बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण एवं पोषाहार पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। गर्भवती महिला,धात्री माताओं, किशोरी बच्चियों के सामने आनेवाली समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें समय पर लगने वाले टीकों के लिए भी प्रेरित करने को कहा गया। इस अवसर पर बीडीओ रवि कुमार सिंहा, सीओ राजेश कुमार, बीडीओ राधा रानी, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, गुंजन कुमारी सहित सभी सेविका आदि मौजूद थीं ।

chat bot
आपका साथी