धमदाहा में खुलेगा एक और डिग्री कॉलेज : लेसी

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 08:29 PM (IST)
धमदाहा में खुलेगा एक और डिग्री कॉलेज : लेसी

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज खुलेगा। समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह की पहल पर राज्य योजना अंतर्गत बिहार सरकार के कैबिनेट की आयोजित बैठक में इसे 19 अगस्त को मंजूरी दे दी गई है। इससे धमदाहा में विकास का एक और नया आयाम जुड़ गया है। धमदाहा प्रखंड के संझाघाट में उपलब्ध जमीन पर यह कॉलेज खुलेगा।

समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिले के शिक्षा जगत के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक कदम साबित होगा। इसे स्वीकृति दिलाने के लिए श्रीमती सिंह पिछले दो वर्षो से प्रयासरत थी। इस संबंध में श्री मति सिंह ने बताया कि इस योजना को मूर्त रूप दिलवाने में कई बाधाएं उत्पन्न करने की कोशिश हुई परंतु अंतत: इच्छाशक्ति, लगन एवं धैर्य की जीत हुई तथा धमदाहा की जनता के आशीर्वाद से धमदाहा वासियों को शिक्षा जगत में उपलब्धि दिलाने में कामयाब रही। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वैसे अनुमंडल में डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया था, जहां पर डिग्री कॉलेज नहीं है। उस हिसाब से धमदाहा अनुमंडल में माधवनगर में कंस्टीट्यूएंट कॉलेज है जिससे यहां नये कॉलेज की स्थापना संभव नहीं हो पा रही थी। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से उनके कार्यकाल के समय से ही धमदाहा में एक अतिरिक्त डिग्री कॉलेज खुलवाने के लिए आदेश लेने में वे सफल रही थी। नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सहयोग से उस योजना को मूर्त रूप देने में सफलता मिली।

श्रीमती सिंह ने कहा कि यद्यपि धमदाहा प्रखंड प्रमुख मुख्यालय में डिग्री कॉलेज हेतु पर्याप्त तीन एकड़ जमीन नहीं है अतएव संझाघाट में सरकारी जमीन पर यह डिग्री कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया। जिससे धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज पूर्णत: सरकारी होगा। इस पुनीत कार्य की सफलता के लिए वे हृदय से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल सहित पूर्व शिक्षा मंत्री पीके साही का आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी