पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंची समाज कल्याण मंत्री

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:14 PM (IST)
पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंची समाज कल्याण मंत्री

गुलाबबाग (पूर्णिया), संस : गुलाबबाग स्थित जीरो माईल लोहा व्यवसायी के यहां 20 जुलाई को हुई डकैती में हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर एक तो लाखों रूपए और जेवरात लूट लिए साथ ही साथ गृहस्वामी गिरधारी लाल अग्रवाल को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया था। उनका इलाज पूर्णिया में कराया गया। डाक्टर ने कहा कि इनके सीने में चोट से खून जमा हो गया है जिसका इलाज सिलीगुड़ी में होगा। परिवार के लोग उन्हें सिलीगुड़ी में डाक्टरों को दिखाया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। फिलहाल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जहां उनको वेंटीलेशन पर रखा गया है। इस सूचना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। बुधवार को समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह गिरधारी अग्रवाल के परिवार वालों से मिलने आई और उनका हाल समाचार लिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अधिकारी से बात करेंगे और आगे क्या कार्रवाई हुई इसकी भी जानकारी लेंगी। गौरतलब हो कि 20 जुलाई की रात्रि लोहा व्यवसायी के घर में डकैती को अंजाम दिया। उससे कारोबारियों में दहशत बना हुआ है। यद्यपि पुलिस इस मामले के मास्टर माइंड मिट्ठू चौहान को पकड़कर जेल भेज चुकी है। साथ ही दो और को पुलिस ने कैशर आलम और हीरो पासवान को भी पकड़कर जेल भेज दिया लेकिन डकैती का अभी तक कोई भी सामान नहीं मिला है। व्यवसायियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस सुस्ती दिखा रही है। मास्टर माइंड मिट्ठू चौहान ने जिस साथी का नाम कहा है उसको अभी तक नहीं पकड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी