जिले में सुरक्षित नहीं है यात्रा, जान का खतरा

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 09:20 PM (IST)
जिले में सुरक्षित नहीं है यात्रा, जान का खतरा

श्यामल ठाकुर, पूर्णिया

आपकी यात्रा मंगलमय हो। पूर्णिया की सड़कों पर अगर आप यात्रा पर निकल रहे हैं तो घर से मंगल कामना के साथ निकलें। वाहनों की अनियंत्रित परिचालन कब किसको कहां शिकार बना लेगी कहा नहीं जा सकता है। इसी का नतीजा है कि जिले में महज छह दिनों के भीतर 11 लोग सड़क हादसे में मौत के शिकार हो चुके हैं। एक तरह से कहा जाय तो प्रत्येक दिन दो लोगों की जान सड़क दुर्घटना के कारण जा रही है।

जिले में तीन नेशनल हाईवे एवं चार स्टेट हाईवे गुजरती है। सभी सड़कें चकाचक है। भीड़भाड़ इलाके में भी वाहनों का परिचालन अनियंत्रित रूप से किया जा रहा है। जिस कारण सड़क हादसा बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो 21 से 26 जुलाई के बीच यानि महज छह दिनों के भीतर ग्यारह लोगों की मौत वाहनों की चपेट में आने के कारण हो गई है। 21 जुलाई को केनगर प्रखंड के प्रसादपुर ग्राम निवासी मुकेश मेहता एवं पलटू ऋषि की मौत सड़क हादसे में हो गई। ये दोनों सड़क के किनारे मोटर साइकिल रोककर किसी से बात कर रहे थे कि ईट से लदे ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दिया जिस कारण दोनों मौत के शिकार हो गए। 22 जुलाई को श्रीनगर के बालूघाट के पास एक पीकअप वैन के चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार इब्राहिम साह की मौत हो गई। 23 जुलाई को तीन लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ा। पूर्णिया-भवानीपर मार्ग पर विशनपुर के समीप बस एवं ऑटो की सीधी टक्कर में ढोलब्बजा निवासी हरिवंश यादव एवं मुकेश यादव की मौत मौके पर हो गई। उसी दिन स्थानीय मुफस्सिल थाना के बायपास बैरियर के पास कार की चपेट में आने से मुरलीगंज गम्हरिया निवासी दर्शन कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। 24 जुलाई को हरदा के पास के नगर प्रखंड बाघमारा निवासी मोटर साइकिल सवार शिवन ठाकुर की मौत ट्रक के साथ हुई टक्कर के कारण हो गई। 25 जुलाई को कसबा-पूर्णिया मार्ग पर जनवनपुर स्थित नंदनी पेट्रोल पंप के पास साइकिल व मोटर साइकिल के साथ ही सीधी टक्कर में साइकिल सवार जावद मंडल की मौत हो गई थी। जबकि 26 जुलाई को दो लोगों को जान गंवाना पड़ा। कटिहार जिले के ललियाही निवासी हरिश कुमार गुप्ता पूर्णिया बैंक की परीक्षा देने आया था जिसे मरंगा के पास ट्रक ने कुचल दिया। उसी दिन मीरगंज चौक पर सड़क पार करने के क्रम में टल्लू टुड्डू की मौत हो गई। उसी दिन के नगर थाना के अलीनगर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से हेमंत महतो की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों पर गौर करें तो वाहनों के तेज रफ्तार के कारण ही लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

chat bot
आपका साथी